हिन्दू चेतना संगठन ने बालाजी की गदा भेंट कर दिया समर्थन
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा –
हिन्दू चेतना संगठन के तत्वावधान में भीलवाड़ा लोकसभा भाजपा प्रत्याशी श्री दामोदर अग्रवाल के समर्थन में भीलवाड़ा विधायक श्री कोठारी जी के नेतृत्व में कार्यालय से रैली का सैकड़ो वाहनों टू व्हिलर व फॉर व्हिलर के साथ शुभारंभ हुआ रैली सर्किट हाउस गंगापुर चौराहा टेक्सटाइल मार्केट पांसल चौराहे से होते हुए संकल्प कॉम्प्लेक्स पर विशाल जनसभा में पहुंची।
हिन्दू चेतना संगठन के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि संगठन द्वारा जेसीबी से फ़ुल बरसाकर दामोदर जी और अशोक जी का स्वागत किया सभा में उपस्थित जनसमूह ने मोबाइल की टॉर्च जलाकर भाजपा प्रत्याशी श्री अग्रवाल को आश्वासन दिया कि हम आपको अधिकाधिक मतों से जीता कर भीलवाड़ा का प्रतिनिधित्व करने के लिए दिल्ली भेजने के लिए बहुत ही आतुर हैं।
भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि श्री अग्रवाल जी की जीत तो निश्चित है किंतु हमें उन्हें ऐतिहासिक मतों के अंतर से जीता कर संसद में भेजना है।
सभा को संबोधित करते हुए भाजपा लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने कहा कि भीलवाड़ा की जनता द्वारा मिल रहे अपार स्नेह के कारण उन्हें पूरा विश्वास है कि वह भीलवाड़ा के विकास के लिए अपनी ओर से पूरा प्रयास कर भीलवाड़ा का मान बढ़ाएंगे।
हिन्दू चेतना संगठन के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा एवं नरेश, अमित तोलंबिया, चतुर्भुज विश्नोई, अरुण विश्नोई, मांगीलाल बिश्नोई, गजराज सिंह, शिवलाल गाडरी, सुरेश शर्मा, पंकज सोनी व हिन्दू भोज सेना के गोपाल गुर्जर, नारू बंजारा, सत्तू बजाड़ एवं कार्यकर्ताओं ने बालाजी की गदा भेंट करते हुए बताया भीलवाड़ा का श्रमिक, मजदूर, कामगार, फैक्ट्री के स्टाफ, उद्योगपति व हिंदू चेतना संगठन के कार्यकर्ता ने ठान लिया है, आपको ऐतिहासिक जीत दिलाएंगे व अब की बार 400 पार तय है।