हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा व पूर्व संध्या पर भजन संध्या का आयोजन
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा
हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर संजय कॉलोनी स्थित शाहजी मोहल्ला सरकारी स्कूल के पास बालाजी मंदिर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया । जिसमें भजन गायक रमेश नाथ, किशन सुथार, गणेश माली ने भगवान राम, माता जानकी व हनुमानजी के भजन प्रस्तुत किए तो श्रोता एवं भक्तगण झूम उठे।
भीलवाड़ा शहर के संजय कॉलोनी क्षेत्र में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव के कार्यक्रम में 23 अप्रैल 2024, मंगलवार को आयोजित भव्य शोभायात्रा में कलशयात्रा एवं अखाड़ा प्रदर्शन होगा। शोभायात्रा गुरु बजरंगा आशीर्वाद मंदिर संजय कॉलोनी से प्रारंभ होकर शाहजी मोहल्ला सरकारी स्कूल, टैगोर स्कूल, शिव मंदिर, खेड़ा खूंट माताजी, चारभुजानाथ मंदिर, रामस्नेही हॉस्पिटल, श्री गेस्ट हाउस चौराहा, रामद्वारा रोड़, माणिक्य नगर चौराहा, माली खेड़ा, नेहरू रोड़, मालियों का नोहरा, अस्थाई पुलिस चौकी, सारस्वत समाज का नोहरा,पारीक छात्रावास से होती हुई गुरु बजरंगा आशीर्वाद मंदिर पर संपूर्ण होगी।
शोभायात्रा में घोड़े, बैंड, साउंड, अखाड़ा प्रदर्शन, कलश यात्रा आदि आकर्षण का केंद्र रहेंगे। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के मार्गदर्शन में संजय कॉलोनी नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित इस शोभायात्रा में केवल संजय कॉलोनी ही नहीं आसपास के क्षेत्रों के सभी लोग भी पूरे मन से सहभागी होंगे। कार्यक्रम संयोजक शंभू वैष्णव ने बताया कि गणपत शर्मा, गणेश प्रजापत, सत्यम शर्मा, पंकज सालवी, शम्भू वैष्णव, राधे कानावत, धीरज अग्रवाल, अखिलेश व्यास, मोनू माली, एमपी सिंह, भवानी शंकर वैष्णव, ललित व्यास, जुगल किशोर, विकास पाठक, निर्मल सोनी, प्रवीण त्रिवेदी, संजय वैष्णव, सागर पाण्डे, हितेश शर्मा, मनीष शर्मा आदि कार्यकर्ता शोभायात्रा के सफल संचालन की व्यवस्था में लगे हुए हैं।
कलश एवं शोभायात्रा
दिनांक – 23 अप्रैल 2024, मंगलवार
समय: प्रातः 8:15 बजे
स्थान: गुरु बजरंगा आशीर्वाद मंदिर, संजय कॉलोनी से प्रारंभ