लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने
मृतक छगनलाल विश्नोई को श्रद्धांजलि अर्पित
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा –
लोकसभा मीडिया प्रभारी विनोद झुर्रानी ने बताया कि भाजपा लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने कल मतदान के दौरान पुर में हुये हादसे में मृतक छगनलाल विश्नोई के घर जाकर श्रद्धांजलि देकर शोक संतप्त परिजनों को ढाढस बंधाकर उनके प्रति संवेदना प्रकट की एवं पुष्पाजंलि अर्पित की।
भाजपा लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के साथ श्रद्धांजलि देने के दौरान प्रेम स्वरूप गर्ग, प्रेम विश्नोई, लाभशंकर चौबे, छोटू अटारिया, सत्यनारायण शर्मा, नवरतन पानगड़िया, सूरज विश्नोई आदि उपस्थित थे।