शुभम् प्राकृतिक चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर हुआ शुरू।
========
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय श्री शुभम सेवा संस्थान एवं सहयोगी संस्थान इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में स्वर्गीय श्री भंवरलाल मारू की पुण्य स्मृति में शुभम प्राकृतिक चिकित्सालय परिसर में निशुल्क चिकित्सा शिविर शुरू। संस्थान के मंत्री अनिल चौधरी ने बताया कि इस शिविर का शुभारंभ सुशीला मारू, गजेंद्र मारू, सुनीता मारू, प्रबल एवं प्राची मारू तथा मयूर मिल के चीफ एग्जीक्यूटिव बालकृष्ण शर्मा तथा गांधी विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्यनारायण अग्रवाल ने किया। इस शिविर में 39 मरीज ने अपना रजिस्ट्रेशन करा कर उपचार प्रारंभ करवाया। यह शिविर 1 मई तक चलेगा एवं इस शिविर में बिना दवाइयो के प्राकृतिक उपचार चिकित्सा पद्धति द्वारा डायबिटीज,ब्लड प्रेशर ,मोटापा ,कब्ज, न्यूरो डिजीज ,गैस एसिडिटी, जैसे रोगों का योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति द्वारा उपचार किया जाएगा । संस्थान के संरक्षक पुरुषोत्तम नवाल ने चिकित्सालय की गतिविधियों के बारे में बताया तथा संस्थान के अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा ने प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को अपनाने पर जोर दिया ।
गांधी विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्यनारायण अग्रवाल ने इस शिविर द्वारा सभी व्यक्तियों को प्राकृतिक चिकित्सा के बारे मे जागरूक होने का संदेश दिया । शिविर के लाभार्थी सीमा मारू ने अपनी सास का इस चिकित्सालय में इलाज करवाया इससे उनका कमर का दर्द एवं अन्य बीमारियां ठीक हो गई। शुभम सेवा संस्थान के उपाध्यक्ष जीएल यादव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। शिविर में इन्दर चन्द टेलर, जयदेव देवपुरा , कैलाश लढा , प्रेम शर्मा, रचित त्रिवेदी, नरेश छतवानी, सुगन पेशवानी ,सुरेश चौधरी, महावीर शर्मा ,धनराज माहेश्वरी, एस. एन. जागेटिया ,गोपाल पुरोहित , राजेन्द्र शर्मा , रमा नवाल ,भूपेंद्र त्रिवेदी ,रूचि ,मन्जुला मेवाडा, विष्णु कान्ता, सुनीता टेलर, आदि कई गणमान्य व्यक्ति इस शिविर में मौजूद थे । 63 व्यक्तियों ने इस शिविर में अपनी उपस्थिती दर्ज कराई।
शुभम् प्राकृतिक चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर हुआ शुरू।
Leave a comment
Leave a comment