संकट मोचन हनुमान मंदिर में आयोजन
*अतिथि देवो भव: के तर्ज पर आज से हर मंगलवार को शुरू हुआ निशुल्क भोजन प्रसाद*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा 30अप्रैल
संकट मोचन हनुमान मंदिर हेड पोस्ट ऑफिस के सामने, भीलवाडा मे आज से ही हर मंगलवार को निशुल्क भोजन प्रसाद का विधिवत शुभारंभ किया गया
अतिथि देवो भव: की तर्ज पर सभी आने वाले का स्वागत कर चटाई गलीचा पर बिठाकर बाजोट लगाकर स्टील की थालियो में दो सब्जियां, अचार चावल पुलाव व गरमा गरम पराठे परोसे गए
आज मंदिर क्षेत्र में निशुल्क भोजन प्रसाद का शुभारंभ महंत बाबू गिरी महाराज के सानिध्य में दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा अध्यक्ष राधेश्याम चैचानी, गजानन बजाज, जगदीश कोगटा, देवेंद्र सोमानी, प्रहलाद राय लढ्ड़ा, राजेंद्र कचोलिया, सत्यनारायण मुंन्दडा, सुरेश पोरवाल, एस एन राठी, गोपी किशन भुतडा, राधेश्याम अजमेरा ने जरूरतमंदों को थाली में भोजन प्रसाद पुरोसकर शुभारंभ किया गया
कार्यक्रम प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि हर मंगलवार को पहली बार सेवा के नए प्रकल्प जरूरतमंदों, असहायो के लिए निशुल्क भोजन प्रसाद प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक मंदिर परिसर में कराया गया, यह प्रकल्प श्री मुकेशानंद सेवा समिति के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र पोरवाल के माताजी कांता देवी पोरवाल की स्मृति में किया गया, जरूरतमंदो की भोजन सेवा प्रत्येक मंगलवार को मंदिर क्षेत्र में आयोजित कि जाएगा