भाविप शाखा भोजरास ने बांधे पक्षी परिंडे।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भोजरास भारत विकास परिषद् शाखा द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए बेजुबान पक्षियों को पानी पिलाने हेतु प्रथम चरण में 51 पक्षी परिंडे भोजरास में सार्वजनिक स्थानों, मंदिर प्रांगण, वह आम रास्तों पर 20 पक्षी परिंडे बांधे व 31 वितरित किए गये। इस अवसर पर शाखा के वरिष्ठ सदस्य भंवर लाल टेलर , अशोक कुमार अजमेरा, दुर्गा प्रसाद मालपानी, कृष्णकांत शर्मा, जगदीश कुम्हार, सुनील कानोड़िया, पुष्पेंद्र जाट, श्याम लाल तेली, सुनीता चौधरी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता दुर्गा बुनकर, इंदिरा गहलोत आदि मातृशक्ति व सदस्य मौजूद थे।
भाविप शाखा भोजरास ने बांधे पक्षी परिंडे।
Leave a comment
Leave a comment