27 वर्षीय युवक ने फांसी के फंदे पर लटक कर दी जान
भीलवाड़ा
शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी टीवी जान दे दी। जानकारी के अनुसार बापू नगर के रहने वाले श्रवण पिता मदन गोपाल प्रजापत (27) ने सुबह अज्ञात कारणों के चलते छत पर बने कमरे में जाकर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक की पत्नी जब सुबह उसे अपने कमरे में नहीं देखा तो उसे ढूंढते हुई छत पर चली गई। छत पर बने कमरे में उसे पति पंखे से फांसी का फंदा बनाकर लटका हुआ नजर आया। पति को फंदे से झूलता देख उसकी चीख निकल गई। आसपास के लोगों ने जब पत्नी के चिल्लाने की आवाज सुनी तो दौड़ कर पहुंचे और युवक को फंदे से उतर कर महात्मा गांधी हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । सूचना मिलने के बाद प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंपा। बताया गया है युवक एक फैक्ट्री में कार्य करता था और पिछले कुछ दिनों से थोड़ा परेशान था। फिलहाल युवक के फांसी लगाने के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है।