जोधपुर भीलवाड़ा रोडवेज बस का कोशीथल में भाजपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत अभिनंदन
(रोडवेज बस में बैठी समस्त सवारियों का मुंह मीठा करवाया)
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार )
विधायक लादूलाल पीतलिया ने शादी की 31वीं सालगिरह पर कोशीथल सहित क्षेत्रवासियों को भीलवाड़ा जोधपुर रोडवेज बस का नियमित संचालन तोहफे के रूप में दिया है। जब रोडवेज बस गुरुवार की दोपहर 1:00 बजे कोशीथल बस स्टैंड पर पहुंची तो भाजपा नेता प्रहलाद सिंह एवं तिलकेश दाधीच के नेतृत्व में भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। बस का पूजन करने के साथ ड्राइवर राजेंद्र पाराशर एवं कंडक्टर संजय सिंह राठौड़ का तिलक, माल्यार्पण एवं पुष्प माला से स्वागत हुआ। उपस्थित क्षेत्रवासियों ने विधायक लादूलाल पितलिया का आभार व्यक्त करते हुए पीतलिया सरकार जिंदाबाद जिंदाबाद एवं एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम के नारे लगाए।