भामाशाह द्वारा मुक्तिधाम पर सहयोग सामग्री प्रदान की।
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय भारत विकास परिषद् द्वारा संचालित मुक्तिधाम पर संरक्षक सत्यनारायण अग्रवाल की प्रेरणा से भामाशाह श्याम सुंदर पाराशर द्वारा एक ट्रैक्टर लकड़ी एवं कंडे प्रदान किए गए । सेवा प्रमुख संपत व्यास ने बताया कि मुक्तिधाम पर वर्ष पर्यंत कंडे की व्यवस्था भामाशाह श्याम सुंदर पाराशर द्वारा की जा रही है । साथ ही मुक्तिधाम पर संचालित कबूतर चुग्गा प्रकल्प में परिषद के वरिष्ठ भामाशाह सदस्य राधेश्याम चौहान द्वारा ₹5000 की राशि कबूतर चुग्गा हेतु प्रदान की गई । कबूतर चुग्गा प्रभारी नंद किशोर काबरा और मुक्तिधाम प्रभारी किशोर राजपाल ने भामाशाहों का आभार ज्ञापित कर भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा की।
भामाशाह द्वारा मुक्तिधाम पर सहयोग सामग्री प्रदान की।
Leave a comment
Leave a comment