जयशंकर टाईगर क्लब ने परिंडे लगाकर देखरेख का संकल्प लिया
भरतपुर /भीम सिंह राजपूत ! जयशंकर जूडो कराटे क्लब के सचिव पीयूष जयशंकर टाइगर द्वारा आज खिलाड़ियों के साथ जगह जगह परिंडे लगाए। इन दिनों पारा लगातार उछाल पर है गर्मी और लू से लोग बेहाल हैं ऐसे में जहां आमजन परेशान है वही बेजुबान पशु-पक्षी पानी को तरस रहे हैं। ऐसे में अब शहर के किला स्थित जयशंकर टाईगर क्लब इस सामाजिक सरोकार में आगे आया है। क्लब के सचिव पीयूष टाईगर एवं ताइक्वांडो संघ सचिव दीप्ति शर्मा की प्रेरणा से क्लब के खिलाड़ियों ने जगह-जगह परिंडे लगाने शुरू कर दिए हैं, साथ ही सदस्यों ने परिंडे में नियमित पानी और दाना डालने और इसकी देखभाल का संकल्प लिया है।
इस अवसर पर ताइक्वांडो संघ सचिव दीप्ति शर्मा ने कहा कि हम सभी को इन पशु-पक्षियों की सेवा के लिए आगे आना होगा और अपने आसपास के लोगों को इस बात के लिए तैयार करना होगा कि वह गर्मी के इस मौसम में मकान की छत पर किसी बर्तन में पानी रखें।
टाईगर क्लब के सचिव पीयूष जयशंकर टाईगर ने कहा कि मूक प्राणियों की सेवा और संरक्षण का भारतीय संस्कृति में विशेष उल्लेख किया गया है, ऐसे में इनकी देखभाल करना अति आवश्यक हो जाता है, पशु-पक्षियों की सेवा करना मानव का पहला धर्म है। क्लब के सदस्य कुलदीप सिंह नगला चाहर ने बताया कि भारतीय संस्कृति में मानव और पशु-पक्षियों के संबंध का काफी महत्व रहा है। इस दौरान तुषार पठानिया, अभिषेक जाटव, युवराज सिंह, अहाना गुप्ता, आस्था गुप्ता, हर्षिता लवानिया, शांतनु राजपूत, राम्या शर्मा, ऐश्वर्य शर्मा, यशोधा सिंह आदि अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे।
जयशंकर टाईगर क्लब ने परिंडे लगाकर देखरेख का संकल्प लिया
Leave a comment
Leave a comment