*आरणी गांव में युवकों की मौत पर माली समाज ने की मुआवजे की मांग*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा 09 मई। शाहपुरा जिले के आरणी गांव में माली समाज के तीन युवकों की कुए में गिरे दो बैलों को बचाने के उपरांत मौत हो जाने से पूरे माली समाज में शोक की लहर व्याप्त है। साथ ही इस घटनाक्रम को लेकर परिवारजन गहरे शोक में गमगीन है। ऐसे में प्रशासन व सरकार द्वारा कोई भी सहायता परिवारजनों को नहीं दिये जाने से समाज में जबरदस्त रोष व्याप्त है।
राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल लाल माली ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि शाहपुरा के निकटवर्ती ग्राम आरणी में सेवाकार्य करते समय माली समाज के तीन युवकों की मौत से परिवारजनों को गहरा सदमा लगा है। इस हादसे में शंकरलाल माली व धनराज माली के छोटे-छोटे बच्चें होने के साथ ही परिवार का लालन-पालन की जिम्मेदारी भी इन्हीें के कंधों पर थी, साथ ही इस हादसे में जान गवाने वाले कमलेश माली की भी आगामी माह में शादी होने वाली थी, ऐसे में इस माली परिवार पर जो दुखों का पहाड टूटा है ऐसे में प्रशासन व सरकार द्वारा कोई सहायता नहीं दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। माली सैनी महासभा ने सरकार व प्रशासन से अधिक से अधिक मुआवजा दिलाने की मांग की। मुआवजा नहीं मिलने की स्थित में समाज आंदोलन की राह पकडेगा।