*रक्तदान शिविर के लिए दिया निमंत्रण*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141
जहाजपुर
शकरगढ़ तहसील जहाजपुर में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर को लेकर शकरगढ़ सेन समाज के व्यक्तियो ने फुलियाकंला में मीटिंग रखकर शिविर पधारने व शिविर को सफल बनाने हेतु निमंत्रण दिया । सामाजिक बंधुओ द्वारा गांव-गांव में घूम कर रक्तदान के प्रति जन जागृति एवं जन चेतना फैलाने का कार्य कर रहे हैं। नारायणी सेना के फुलिया कंला तहसील अध्यक्ष भंवरलाल सेन ने बताया कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। फुलिया़ उपखंड क्षेत्र के सेन समाज के युवाओं से रक्तदान शिविर में पहुंचकर इस पुनीत कार्य में सहयोग करने कि अपील की।
इस मौके पर महावीर प्रसाद सेन हुकमपुरा, सत्यनारायण सेन, मुकेश सेन गणपतिया खेडा,दीपक सेन धनोप, शिवराज सेन, महेश सेन, घीसू सेन,धनराज सेन राहुल सेन आदि मौजूद रहे।