जांगिड़ समाज विकास समिति शाहपुरा के चुनाव संपन्न
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा दिनांक 9 मई 2024 प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र मामोडिया व परमेश्वर कीजा की उपस्थिति में जांगिड़ समाज विकास समिति शाहपुरा के पुनर्गठन हेतु चुनाव संपन्न हुए सभी सदस्यों ने जांगिड़ समाज छात्रावास में एकत्रित होकर 3 वर्ष हेतु नई कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष कैलाश भदानियां उपाध्यक्ष नारायण इनानिया सचिव सत्यनारायण सिया सह सचिव कैलाश कीजा कोषाध्यक्ष छोटू लाल बुढेतिया संगठन मंत्री हरीश ग्वालवा प्रचार मंत्री नवीन बुढेतिया मुख्य सलाहकार रामस्वरूप चोयल व देवकिशन निपजवाल भंडार प्रभारी महावीर बारवा व्यवस्थापक अशोक हसवाल एवं समिति के सरंक्षक के रूप में सत्यनारायण मामोडिया भंवर ककरोलिया एवं रामनारायण मामोडिया का चयन किया गया तत्पश्चात नवीन कार्यकारिणी के सदस्यों के निर्देशन में जांगिड़ नवयुवक मंडल शाहपुरा का गठन भी सर्वसम्मति से किया गया जिसमें अध्यक्ष अरविंद धुकरानिया उपाध्यक्ष पवन मामोडिया व दिनेश निपजवाल सचिव उमेश निपजवाल कोषाध्यक्ष परमेश्वर बारवा संगठन मंत्री सूरज जांगिड़ मीडिया प्रभारी राजेंद्र मामोडिया मुख्य सलाहकार अनिल निपजवाल व संरक्षक के रूप में देवेंद्र डसनिया व शंकर धनेरवा का चयन किया गया अंत में सभी सदस्यों ने पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण की नव चयनित पदाधिकारियों ने सभी समाज सदस्यों का आभार ज्ञापित किया एवं पूर्ण निष्ठा से समाज में शिक्षा के प्रचार प्रसार व विकास हेतु कार्य करने का संकल्प लिया अध्यक्ष जांगिड़ समाज विकास समिति शाहपुरा जिला भीलवाड़ा