विश्व हिंदू परिषद कार्यालय का भूमि पूजन
रामगंजमंडी। गोरधनपुरा माताजी के समीप श्रीराम वाटिका तृतीय मे विश्व हिंदू परिषद के भवन एवं कार्यालय के नवनिर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन ॐ कार से प्रारम्भ होकर लटूरी गौशाला के संत रामदास महाराज के हाथों सभी के द्वारा कल्याण मंत्र के उच्चारण के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर पधारे सभी जनों को संत रामदास महाराज ने आशीर्वचन स्वरूप कहा कि मठ मंदिर पर जाने का हम सभी का स्वभाव बनना चाहिए ,मार्गदर्शन स्वरूप प्रांत संगठन मंत्री धनराज ने सभी जनों को विश्व हिंदू परिषद की जानकारी दी एवं समाज मे विहिप के करणीय कार्य बताये । भूमिपूजन मे विश्व हिन्दु परिषद के चित्तौड़ प्रान्त संगठन मंत्री धनराज, विहिप चित्तौड़ प्रांत सह मंत्री युधिष्ठिर हाड़ा,प्रांत सेवा प्रमुख देवीलाल गोचर, विहिप कोटा विभाग मंत्री रौनक आनंद, बजरंग दल प्रांत संयोजक योगेश रेनवाल, विहिप जिलाध्यक्ष बद्रीसिंह सिसोदिया, संत बजरंग दास महाराज आश्रम कनकेश्वर महादेव एवं विश्व हिन्दु परिषद ,बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी,अन्य हिंदू संगठन के कार्यकर्ता एवं समाज के वरिष्ठ जन भी
सम्मिलित हुए। विश्व हिन्दु परिषद के भवन निर्माण के लिए भूमि दान करने वाले दान दाताओं में सत्यनारायण गुर्जर नयागांव खालसा, शम्भू सिंह कुम्भकोट, नवीन धाकड़ गोरधनपुरा का परिषद के अधिकारियो ने माला पहनाकर सम्मान किया व इस अवसर पर मंच संचालन जिला मंत्री हिमांशु आचार्य ने किया।