विप्र सेना जिला शाहपुरा द्वारा आयोजित परशुराम
जन्मोत्सव आज होंगे विविध आयोजन
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
विप्र सेना समिति के जिला अध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप पारीक युवा जिला अध्यक्ष शशांक शुक्ला ने बताया की भगवान विष्णु के छठे अवतार श्री भगवान परशूराम जी का जन्ममहोत्सव आज बड़े धूम धाम से बनाया जायेगा ! इस अवसर पर दिन में 3बजे
खानिया के बालाजी जी से वाहन रैली निकाली जाएगी वाहन रेली खानिया का बालाजी से बस स्टैंड कलिंजरी गेट होते हुवे महलो के चौक पहुंचेगी वहां से सायं 5बजे सभी ब्रह्म बंधु महलो के चौक से मुख्य बाजार होते हुए बेंड बाजे ढोल नगाड़ों के साथ पुरुष महिलाये बच्चे एक ही पोशाक मैं एकत्रित होकर बालाजी की छतरी सदर बाजार ,नये बाजार श्रीमूर्ति चोराहा से भाणा गणेश जी तक विशाल रैली का आयोजन रैली के बाद भाणा गणेश जी के यहां महाआरती व सामुहिक भोजन प्रसादी का आयोजन रखा जायेगा।