ढाबा का बावजी व हठीले हनुमान मंदिर पर कलश स्थापना एवं ध्वजारोहण समारोह को लेकर कलश यात्रा निकाली
गंगापुर
रिपोर्टर दिनेश लक्षकार
ढाबा का बावजी व हटीले हनुमान मंदिर पर कलश स्थापना एवं समारोह के अवसर पर भव्य कलशयात्रा निकाली गई जो ढाबा के बावजी के यहां से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः हठीले हनुमान मंदिर पर पहुंची कलश यात्रा का मार्ग में पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।जिसमे लेहरू भोपाजी, पीरू भोपाजी, रतनलाल गाडरी, कैलाश तेली, मांगू गाडरी ,लेहरू गाडरी, प्रकाश बोलिया, राजेंद्र गर्ग ,भेरूलाल वसीटा,रतन लाल जीनगर,ललित शर्मा ,राजू जैथलिया, शंकर लाल जाट, देवीलाल जाट ,शोभा लाल जीनगर सहित अनेक भक्तगण उपस्थित रहे।