पुलिस ने फरार डकैती के आरोपी को किया गिरफतार।
========
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) पुलिस ने डकैती का फरार चल रहे आरोपी को कॉल डिटेल व मोबाईल लोकेशन का विश्लेषण कर 400 कि.मी. पीछा कर गिरफतार किया । आरोपी द्वारा वक्त घटना प्रयुक्त मोटरसाईकिल भी की गई जब्त ।
घटना 23 फरवरी 2024 की है, जिसमें प्रार्थी श्री प्रभूलाल पिता रामचन्द्र शर्मा उम्र 49 वर्ष निवासी भारलिया थाना शंभूगढ जिला भीलवाडा द्वारा उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश की कि मैं प्रार्थी प्रभूलाल पिता रामचन्द्र शर्मा जो कि 22 फरवरी 2024 को शाम करीब साढ़े आठ बजे भीलवाडा से मजदूरी करके सरेरी चौराया से घर जा रहा था कि सरेरी बांध के पिछे मानसी नदी से ही तीन मोटरसाईकिल पर सवार 05 अज्ञात व्यक्तियों ने मेरा पिछा करना शुरू किया जो करीब 01 किलोमीटर पिछा करने के बाद रास्ते में मेरे सिर मे लठ की मारी जिससे मेरा हेलमेट टूट गया व लठ मारने से मैं नीचे गिर गया। गिरने के बाद अज्ञात बदमाशों ने मेरे साथ मारपीट कर तथा बंदूक दिखाकर मेरे से मेरा मोबाईल व दो हजार रूपये लूटकर ले गये। पुलिस ने रिपोर्ट पर थाना गुलाबपुरा पर प्रकरण संख्या 77/2024 दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह के सुपरविजन व पुलिस उपाधीक्षक जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थानाधिकारी पुरणमल पु.नि. के निकट सुपरविजन में टीम का गठन कर आरोपी ईश्वर गुर्जर
को गिरफतार किया गया।पुलिस टीम में थानाधिकारी पूरण मल मीणा, उगमा राम, सुभाषचंद्र, राकेश कुमार, अमर चंद, परमवीर, अभेश कुमार सहित मौजूद थे।
पुलिस ने फरार डकैती के आरोपी को किया गिरफतार।
Leave a comment
Leave a comment