सरकारी कुए पर मूत्रालय के लिए भटकती है जनता
( प्रशासन ने जहा से हटाया वही पेशाब घर बनाने की मांग )
( पेशाब रोकना किडनी के लिए घातक )
अमित बागौरा/ रामगंजमंडी। कहने को पंजाबी गली मे लाखो से करोड़ो का व्यापार होता है यहां थोक रिटेल की अधिक दुकाने है,पास मे हि सरकारी कुआ चौराहा है जहा बाजार नंबर 2 व् ,4 की सीमा जुड़ती है सबसे व्यस्तम मार्ग मे कहे तो चार नंबर मे गांव गांव से लोग किराना ,कपड़ा,जूता,लाइट के उपकरण, हार्ड वेयर सहित अन्य सामान खरीदारी करने आते है। वही दीपावली जैसे त्योहारों पर यहां भारी पब्लिक का रश रहता है। इन हजारों पब्लिक की सुविधा के लिए वर्षो पहले यहां एक गाँधी किराना के पास पुराना पेशाब घर (मूत्रालय) बना हुआ था जिसे एक पूर्व पार्षद व छूटभैया नेताओं की शरण लेकर एक व्यक्ति को फायदा पहुंचाने के लिए नगरपालिका के नगर नियोजन व वर्षो से पूर्व मे ईओ का कार्यवाहक कार्यभार देखने वाले सत्यनारायण राठौर के कार्यकाल मे हजारों जनता की सुविधाघर मूत्रालय को तोड़ा गया। अब यह महाशय कार्यवाहक पूर्व ईओ राठौर कोटा लगाए गए है। इनके ओर भी चर्चे जनता करती नही थकती है। जिसके कारण आमजन को करीब दो वर्षो से असुविधा मे जीना पड़ते हुए इधर उधर भटकना पड़ता है। कही दुकानदारों ने कहा कि दुकान छोड़कर मालगोदाम पर जाते है तो लाइन का इंतजार करने के साथ हि ग्राहक जाने व चोरी होने की संभावना बनी रहती है। लोगो ने कहा कि पुरुष तो इधर उधर मैनेज़ कर रहा है लेकिन बाजार मे हजारों माताए बहने भी आती है जिनकी लघु शंका की कोई व्यवस्था इस सरकारी चौराहे पर नही है। हजारों जनता ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के शासन मे डबल इंजन सरकार के कार्यकाल मे लोग मूत्रालय के लिए भटक रहें है। यह एक सोचनीय विषय है। जनता की सुविधा के लिए नगरपालिका प्रशासन तुरंत मूत्रालय जहा से तोड़ा वहा पर हि सुसज्जित तरिके से महिला व पुरुषों के लिए मूत्रालय बनवाकर गेट लगाएं। वही लोगो ने चर्चा करते हुए कहा कि नगरपालिका को मूत्रालय तोड़ने के बाद दो साल से कोई जगह नही मिली लोगो ने यह भी कहा कि सरकारी कुए पर जगह है ही नही इसलिए जहा से तोड़ा वही बनाते हुए किसी एक व्यक्ति के स्वार्थ को ना देखते हुए सरकार व प्रशासन को हजारों जनता के लिए सुविधाघर ( मूत्रालय ) की व्यवस्था करनी चाहिए। लोग कहते है कि जनरल की सीट पर ओबीसी के चैयरमेन बने देवीलाल सैनी के कार्यकाल मे जनता का विकास अवरुद्ध हुआ है। अब नए ईओ दीपक नागर इस समस्या पर क्या रुख अपनाते है आमजन को देखना बाकि है। उधर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रईस खान ने कहा कि ज्यादा यूरिन रोकने से किडनी पर असर पड़ता है प्रोटेस्ट ग्रंथी भी अवरुद्ध होने से महिला पुरुषों को तकलीफ होने की संभावना बन जाती है। राजकीय समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के होनहार डॉक्टर गोविंद यादव ने कहा कि बार बार पेशाब रोकना घातक है। ज्यादा तेज पेशाब आने पर जगह देख कर लेना चाहिए जिससे बीमारी से बचा जा सके। उधर पालिका प्रशासन भी जनता की विकट समस्या पर उदासीन नजर आ रहा है