योग के लिए तैयारी बैठक आयोजित
गंगापुर
पतंजलि योगपीठ भारत स्वाभिमान योग परिवार द्वारा करो योग रहो निरोग विषय पर माहेश्वरी सेवा संस्थान कृषि मंडी रोड गंगापुर में पूज्य डॉ. स्वामी परमार्थ देव जी (मुख्य केन्द्रीय प्रभारी पतंजलि योगपीठ हरिद्वार)के सानिध्य में योगमय जागृति अभियान विषय पर संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 15-05-2024 बुधवार को प्रातः 10.15 बजे रहेगा, योग प्राणायाम से हम कैसे स्वस्थ रहें इस पर स्वामी जी का सानिध्य मिलेगा । माहेश्वरी सेवा संस्थान गंगापुर के सभागार में आयोजित किया जाएगा। भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी भीमाराम ,सह राज्य प्रभारी (भारत स्वाभिमान न्यास) मदन मोहन एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुरेश चन्द्र शर्मा , पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी योग शिक्षक भंवरलाल शर्मा, स्वामी राजेंद्र दास यज्ञ प्रभारी भीलवाड़ा सहित बैठक में योग साधक जगदीश झवर, शोभालाल जीनगर, अखिलेश अग्रवाल, आनंद कोठारी, दिनेश लक्षकार, मुरली माली, आदि उपस्थित रहे।