*भाजपा अटल संवाद केंद्र व आइटी कॉल सेंटर के कार्यकर्ताओं से संवाद*
*विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों में हाईटेक सेवाओं के लिए संगठन ने जताया आभार*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा 13 मई। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर संचालित अटल संवाद केंद्र एवं आईटी कॉल सेंटर के कार्यकर्ताओं की संवाद बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के सान्निध्य में आयोजित हुई।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि विगत 6 माह से संचालित अटल संवाद केंद्र पर कार्यरत 30 से अधिक कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने फीडबैक लिया। वहीं सभी कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के अपने अनुभव साझा किये। मेवाड़ा ने इस अवसर पर कहा कि अटल संवाद केंद्र ने प्रभावी तरीके से कार्य किया जिसके सकारात्मक परिणाम विधानसभा चुनावों में तो देखने को मिले ही है और निश्चित रूप से आने वाले लोकसभा चुनावों में भी इसकी पुनरावृत्ति होगी।
जिला आईटी संयोजक एवं अटल सेवा केंद्र लोकसभा प्रभारी अजय नौलखा ने बैठक में बताया कि इस केंद्र के माध्यम से मुख्य रूप से केंद्र सरकार और राज्य सरकार की उपलब्धियां को आम जनता तक पहुंचाने और आम जनता का सरकारी योजनाओं पर पुनः फीडबैक लेने संबंधित कार्य संपादित किए गए। चुनावी सभाओं एवं अन्य कार्यक्रमों की सूचना आमजन एवं कार्यकर्ताओं तक पहुंचाने और संगठन की रीति नीति और गतिविधियों से आमजन और कार्यकर्ताओं को अवगत कराने सहित अन्य सूचना प्रौद्योगिकी के कार्य भी कॉल सेंटर के माध्यम से सफलतापूर्वक संपन्न हुए।
बैठक के दौरान सभी कार्यकर्ताओं को प्रभु श्रीराम जी के अयोध्या धाम का प्रसाद, प्रभु श्री राम का चित्र और सरयू नदी का पावन जल भेंट कर आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर एरिया रिप्रेजेंटेटिव सुशांत सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।