गणेश कोलोनी वासियों ने अवैध कब्जा करने व पुजारी को धमकाने के विरोध में एसडीएम को दिया ज्ञापन।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय गणेश कोलोनी में स्थित ऋण मुक्तेश्वर श्री महादेव मंदिर के पास अवैध कब्जा कर पुजारी को पूजा अर्चना करने से रोकने व मौहल्लेवासियों को परेशान करने व मारपीट करने के आरोप में एसडीएम रोहित चौहान को कोलोनी वासियों ने ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में बताया कि गणेश कॉलोनी में धानका परिवार के 10×10 के केवल चार आवासीय पट्टे है बाकी सरकारी बेशकीमती भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण कर रखा है तथा मौहल्लेवासियों को परेशान करते हैं व रोड पर बैठकर आये दिन शराब का सेवन करते हैं व गाली गलोच करते हैं, जिससे मोहल्ले की महिलाओं व बच्चों में भय का माहौल व्याप्त है तथा उक्त कब्जाशुदा जमीन के सामने एक शिव मन्दिर है जिसके पुजारी को भी डराते हैं और कहते हैं कि आरती बन्द कर दे, अन्यथा अंजाम अच्छा नहीं होगा। पास में एक राजकीय प्राथमिक विद्यालय भी संचालित है, इनके द्वारा गाली-गलौच करने से वातावरण खराब हो रहा है। इससे पूर्व भी इनके द्वारा मंदिर परिसर में मारपीट करने से इनके विरूद्ध FIR दर्ज की जा चुकी है तथा छः माह के लिए पाबन्द किया जा चुका है। कोलोनी वासियों ने कहा कि भविष्य में मोहल्ले में किसी भी प्रकार की अशान्ति होती है तो समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वाले में सत्यनारायण सोनी, हीरा लाल गुर्जर, प्रवीण सहाडा, मुकेश शर्मा, भंवर सिंह, विकास, सरस्वती देवी, सीता देवी, रवि, गीता देवी, मीनाक्षी, सुनिता कंवर, दीपा, राहुल, सहित मोहल्ले वासी मौजूद थे।
गणेश कोलोनी वासियों ने अवैध कब्जा करने व पुजारी को धमकाने के विरोध में एसडीएम को दिया ज्ञापन। ======
Leave a comment
Leave a comment