*मां चामुंडा मंदिर में प्रथम पाटोत्स आज से।*
शाहपुरा
लीला शर्मा ने बताया कि
कलिंजरी गेट के बाहर कृषि मंडी के पास *मां चामुंडा मंदिर* पर भक्त जनों द्वारा मां चामुंडा महारानी का प्रथम पाटोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा
दो दिवसीय कार्यक्रम में *20 मई* को नवचंडी यज्ञ होगा एवं रात्री 8:00बजे भजन संध्या में गायक कलाकार नानूराम गुर्जर एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी
*21 मई* को प्रातः अभिषेक किया जाएगा एवं 8:15 बजे पूर्णाहुति तथा 10:15 बजे महा आरती एवं प्रसादी का कार्यक्रम रखा जाएगा ।