भाविप द्वारा आयोजित सात दिवसीय अभिरुचि शिविर में 350 बच्चों ने भाग लिया।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय भारत विकास परिषद शाखा द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में सात दिवसीय अभिरुचि शिविर का समापन भामाशाह एवं समाजसेवी श्रीमती रमा नवाल, श्रीमती प्रेमलता तोषनीवाल के मुख्य आतिथ्य, परिषद महिला प्रमुख ज्योति दिनवानी की अध्यक्षता एव प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में कराया गया।
इस अवसर पर शिविर प्रभारी संगीता सोनी , रतनलाल लक्षकार, कन्हैयालाल सोनी, सत्यनारायण जागेटीया ने भी मंच साझा किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन करके करवाया गया तत्पश्चात वंदे मातरम गायन होकर अतिथि स्वागत किया गयाI
शिविर संयोजीका पिंकी शर्मा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि शिविर में मेहंदी, ब्यूटीशियन, डांस सिलाई , आर्ट एंड क्राफ्ट, मार्शल आर्ट, सहित प्रतिदिन मोटिवेशनल सत्र सहित कुल 8 विधाओं का आयोजन किया गया जिसमें 350 बालक – बालिकाओं, युवतियों ने भाग लिया । इस अवसर पर सभी विधाओं के प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन भी किया ,डांस वाले प्रतिभागियों ने कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग में अपना डांस प्रस्तुत कियाI मार्शल आर्ट वाले बच्चों ने आत्मरक्षा के गुर जो उन्होंने सीखे उनका सुंदर प्रदर्शन कियाI
मेहंदी ,आर्ट एंड क्राफ्ट वाले बच्चों ने भी शिविर में सीख चुके एवं बनाए गई कलात्मक वस्तुओं का मंच पर प्रस्तुतिकरण किया
इस अवसर पर अतिथि प्रेमलता तोषनीवाल रमा नवाल एवं ओम प्रकाश शर्मा ने सभी विधाओं की जानकारी लेकर इसे अत्यंत उपयोगी बताया । और बच्चों को इनमें बढ़ चढ़ कर भाग लेने की प्रेरणा दीI एवं परिषद के इस प्रकार के प्रयासों की सराहना कीI
इस अवसर पर परिषद से प्रांतीय प्रभारी केडी मिश्रा, दिनेश छतवानी, शिवदयाल डाड, बुद्धि प्रकाश शर्मा, सूरज करण लड्ढा, मंजू लक्षकार मीनाक्षी भाटिया, भगवती देवी मूँदड़ा, मधु कलवार , लीला गगड़, शेफाली सोनी, आदि उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन परिषद नवल किशोर ट्रेलर ने किया।सभी प्रशिक्षिकाओ को सम्मानित किया गया। समस्त विधाओं में प्रथम व द्वितीय आने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया I सात दिवसीय शिविर में व्यवस्थाओं के लिए एवं बच्चों के लिए जिन-जिन भामाशाहों ने सहयोग दिया उन सभी को भी आभार, धन्यवाद ज्ञापित किया गया
अंत में आभार परिषद की ओर से सत्यनारायण जागेटीया ने दियाI
भाविप द्वारा आयोजित सात दिवसीय अभिरुचि शिविर में 350 बच्चों ने भाग लिया।
Leave a comment
Leave a comment