मोदी 3.0 कोनसे सांसद बनेंगे मंत्री पढ़ें पूरी खबर
जयपुर। दामोदरदास नरेंद्र भाई मोदी अब से कुछ चंद घंटे बाद देश के तीसरे प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे और देश में लगातार तीसरी बार भाजपा एनडीए गठबंधन की सरकार बन रही है। नरेंद्र मोदी कांग्रेस के पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाद ऐसे दूसरे प्रधानमंत्री हैं जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले रहे हैं।
मोदी मंत्रिमंडल में सहयोगी दलों को कितने मंत्री मिलेंगे और किस प्रदेश से कितने सांसदों को मंत्री पद मिल रहा है और कौन-कौन सांसद मंत्री बन रहा है इस पर आखिर 5 दिन के मंथन के बाद निर्णय हो चुका है। आईए जानते हैं की कौन-कौन सांसद को मिल रही है मंत्री की कुर्सी। राजस्थान से 14 सांसदों में से चार सांसदों को मंत्री बनाया जा रहा है।
मोदी 3.0 के संभावित मंत्रिमंडल में लगभग 70 चेहरों के नाम पर मोहर !
उत्तर प्रदेश से 9 , बिहार से 8, महाराष्ट्र से 6 , गुजरात से 6 , मध्य प्रदेश से 5, राजस्थान से 4, हरियाणा से 3, बंगाल से 2, झारखंड से 2 , तेलंगाना से 2 , असम से 2, आंध्र प्रदेश से 3, पंजाब से 2, दिल्ली से 2 , ओडिशा से 2 , कर्नाटक से 2,
केरल से 2, अरुणाचल से 1, जम्मू कश्मीर से 1, तमिल नाडु से 1, गोवा से 1 , उत्तराखंड से 1