*अपनी जगह डमी कैंडिडेट बिठाने वाला अध्यापक गिरफ्तार*
*अध्यापक लेवल प्रथम भर्ती परीक्षा वर्ष 2022 में अपनी जगह आरोपी ने बिठाया था डमी कैंडिडेट*
एसओजी ने आज अध्यापक लेवल प्रथम भर्ती परीक्षा वर्ष 2022 में अपनी जगह डमी कैंडिडेट बिठा कर परीक्षा पास करने वाले एक अध्यापक को गिरफ्तर किया हैं
एडीजी एसओजी वीके सिंह ने बताया कि एसओजी ने अध्यापक लेवल प्रथम भर्ती परीक्षा वर्ष 2022 में डमी परीक्षार्थी बिठा कर परीक्षा पास करने के मामले में खुलासा करते हुए एक एफआईआर दर्ज की थी। जिस पर एसओजी ने आरोपी महेश कुमार को गिरफ्तार किया महेश कुमार वर्तमान में अध्यापक लेवल प्रथम राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय सापोल पंचायत समिति जिला राजसमंद में पोस्टेड है। आरोपी को पूछताछ के लिए जयपुर मुख्यालय लाया गया जहां जांच के दौरान आरोपी को आज एसओजी ने गिरफ्तार किया
गिरफ्तार महेश कुमार(28) पुत्र सोहनलाल नाई निवासी नाईयो की ढाणी डेडवा खुर्द पुलिस थाना साचौर जिला साचौर हाल अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय सापोल पंचायत समिति राजसमंद जिला राजसमंद को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपी ने अपनी जगह डमी कैंडिडेट हनुमानाराम विश्नोई को बिठाया था।एसओजी डमी कैडिडेंट की भी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही हैं