*आत्मा का वास्तविक साथी केवल परमात्मा है- आचार्य शक्ति देव*
सप्त दिवसीय भागवत ज्ञान यज्ञ का दूसरा दिन
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
भीलवाड़ा 20 जून
समस्त भक्तगणों की ओर से शिवाजी गार्डन में चल रही सप्त दिवसीय भागवत कथा में आचार्य शक्तिदेव जी महाराज ने बड़ी सुंदर-सुंदर कथाएं श्रवण कराई जिसमें महाभारत का प्रसंग श्रवण कराया कथा में महाराज ने बताया कि जीवन का नियम है कभी हंसने का मौका आता है तो कभी रोने का मौका भी आता है सुख आता है तो दुख भी आता है जीवन में कभी रोने का मौका आए तो सांसारियों के सामने मत रोना संसारी मजाक बनाते हैं यदि रोना भी हो तो ठाकुर जी के सामने रोना और जब आप सच्चे हृदय से ठाकुर जी के सामने रोना प्रारंभ करेंगे ठाकुर जी को अपना मान लेंगे तो यह तुम्हें जीवन में कभी रोने नहीं देंगे आत्मा का वास्तविक साथी केवल और केवल परमात्मा है इसलिए ठाकुर से प्रेम करें भक्ति और सत्कर्म ही जीवन का सार है इस अवसर पर महावीर समदानी ने बताया कि मुकेश सोमानी,जितेंद्र शर्मा ,राम चंद्र मूंदड़ा, मुरलीधर सोडाणी, कुसुम सोडाणी ,नर्बदा देवी, लाली बाई ,सोनू पंडित ,शारदा देवी,कल्पना सोडाणी उपस्थित थे, प्रथम दिन कलश यात्रा व शोभा यात्रा ढोल नगाड़ों के साथ शिवाजी गार्डन से शिव परिवार विश्वेश्वर महादेव मंदिर से आरके आरसी व्यास कॉलोनी में मुख्य- मार्ग से होते हुए शिवाजी गार्डन कथा प्रांगण में पहुंची इसमें स्थानीय निवासियों सहित क्षेत्र के सैकड़ो महिलाएं सम्मिलित हुई।