*विधायक ने दिव्यांगजनों को स्कूटियां वितरित की कहां ओर कब पढ़ें पूरी खबर*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान9530303019*
भीलवाड़ा
सांसद दामोदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में विधायक अशोक कोठारी ने 69 दिव्यांग भाइयों – बहनों को स्कूटियां वितरित की। दिव्यांगों को स्कूटियां प्राप्त होने की बहुत खुशी थी। अब वह अपनी आजीविका के लिए इस साधन का आवागमन में उपयोग कर अपनी आजीविका, जीवन बेहतर बनाने का श्रेष्ठ प्रत्यन करेंगे।
इस मौके पर भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष एडवोकेट लादू लाल तेली, परिषद उपसभापति रामनाथ योगी, आनंद चपलोत, अर्पित कोठारी, बाबूलाल टाक, गजेंद्र सिंह राठौड़, शंकर गुर्जर, पार्षद ओम साईं राम, रामानुज, लंकेश भी उपस्थित थे।
स्कूटियां वितरण करने में दिव्यांग पवन लोढा के साथ ही अभिषेक जैन ने काफी सहयोग किया। सभी दिव्यांग जनों ने इस पवित्र पावन कार्य के लिए सरकार और सांसद दामोदर अग्रवाल एवं विधायक अशोक कोठारी को साधुवाद दिया।