अमरनाथ तीर्थ यात्रा के लिए 13 सदस्यों का दल हुआ रवाना।
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय शहर से 13 सदस्यों का दल शुक्रवार को प्रातः 09:15 बजे श्री राम मंदिर से जम्मू हेतु हुआ प्रस्थान हुआ।
मंडल के हरीश शर्मा ने बताया कि इस बार अमरनाथ यात्रा में गुलाबपुरा से 10 महिलाएं व 3 पुरुष दर्शन हेतु जा रहे है, यात्रा का मार्ग पहलगांव होते हुवे रहेगा जो कि 32 किलोमीटर की है व दर्शन के बाद वापसी बालटाल 14 किलोमीटर (पवित्र गुफा) मार्ग से रहेगी। इस दौरान संगीता काबरा,आशा शर्मा,नवीन गग्गड,गायत्री गग्गड,मनीष शर्मा,रेखा सोमानी शकुंतला काबरा,ऋतु सोमानी,पायल पोरवाल,केशव पोरवाल,अभिषेक पोरवाल,कमलेश सोमानी आदि भक्तजनो ने बाबा बर्फानी की यात्रा हेतु प्रस्थान किया।
अमरनाथ तीर्थ यात्रा के लिए 13 सदस्यों का दल हुआ रवाना। =======
Leave a comment
Leave a comment