क्षेत्र में शुक्रवार को भी जमकर बरसे मेघ, तालाबों में पानी की आवक शुरू।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र में दुसरे दिन भी मानसून सक्रिय रहा, कहीं जमकर मेघ बरसे तो कहीं रिमझिम बारिश हुई। जल संसाधन विभाग के कनिष्ठ अभियंता दिनेश टेलर ने बताया कि गुरुवार को चौबीस घंटों में 55 मिमी व शुक्रवार शाम तक 26 मिमी बारिश दर्ज की गई। वही आगूंचा में 15 मिमी एवं गागेडा तालाब में तीन फिट पानी व टोकरवाड में ढाई फिट बारिश के पानी की आवक हुई। अच्छी बारिश की शुरुआत होने से किसान खुश है एवं फसल बुवाई की तैयारी कर रहे हैं। वही शहर में नालिया चौक होने से जगह जगह बारिश का पानी जमा होने से आमजन को परेशानी उठानी पडी़। पालिका क्षेत्र की आवासीय कोलोनियों में भी बारिश के पानी की निकासी सही नहीं होने एवं खाली भूखंडों के चार दिवारी नहीं होने से पानी जमा हो गया, बने हुए मकान पानी से घिर गए।
क्षेत्र में शुक्रवार को भी जमकर बरसे मेघ, तालाबों में पानी की आवक शुरू।
Leave a comment
Leave a comment