सेंट्रल जीएसटी रेंज अधीक्षक पद पर रोहिल्ला ने पदभार ग्रहण किया।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) गुलाबपुरा रेंज सेंट्रल जीएसटी अधीक्षक पद पर सुनील रोहिल्ला ने किया पदभार ग्रहण। अधीक्षक रोहिल्ला सेंट्रल जी एस टी रेंज के पद पर, भरतपुर से स्थानांतरित हो कर आए, सुनील रोहिल्ला ने अधीक्षक पद पर सोमवार को , बी एल मीना के स्थान पर पदभार ग्रहण कर लिया है। अधीक्षक
रोहिल्ला को विभाग के तेज तर्रार अधिकारियों में गिना जाता है। रोहिल्ला बहुत ही सरल स्वभाव के धनी हैं। जीएसटी अधीक्षक ने बताया कि उनका मुख्य फोकस उन प्रतिष्ठानों के प्रति रहेगा जिन्होंने अपने प्रतिष्ठान के मुख्य व्यापार स्थान पर , अनिवार्य रूप से लागू जी एस टी रजिस्ट्रेशन का number नही लिखवाया हुआ है व जिनका रजिस्ट्रेशन रद्द होने के बाद भी जी एस टी की वसूली कर रहे हैं, अथवा जो कंपोजिशन स्कीम में हैं और फिर भी ग्राहकों से जीएसटी वसूल कर रहे हैं।
जो व्यापारिक प्रतिष्ठान किराए के premises में चल रहे हैं, और जिनकी किरायनमे की अवधि समाप्त हो चुकी हैं, ऐसे प्रतिष्ठानों को सात दिवस के भीतर नया किरायनामा अथवा लीज पोर्टल पर अपलोड करना होगा। साथ ही जिन जीएसटी रजिस्ट्रेशन में नियमानुसार बैंक डिटेल्स अपडेट नही हीं, उनको रद्द किए जाने की भी कार्यवाही की जाएगी।
सेंट्रल जीएसटी रेंज अधीक्षक पद पर रोहिल्ला ने पदभार ग्रहण किया।
Leave a comment
Leave a comment