युगपुरुष स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर कुंड गेट विद्यालय में नव प्रवेशी बालकों का स्वागत एवं पौधारोपण।
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
शाहपुरा स्थानीय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंड गेट में युगपुरुष एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की 122 पुण्यतिथि पर विद्यालय में नव प्रवेशी बालकों स्वागत कार्यक्रम रखा गया इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक देवी लाल बेरवा ने सभी का स्वागत करते हुए विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी दी इस अवसर पर जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया एवं पूर्व में लगे हुए पौधों का अवलोकन भी किया और पौधारोपण कार्य की सराहना की इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि आज युगपुरुष स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि है जो कि युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है उनके संस्कारों को एवं विचारों को जीवन में अपनाना चाहिए और नव प्रवेशी बालकों का स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय संविधान सबको बराबरी का अधिकार देता है और कलम की ताकत सबसे बड़ी ताकत होती है अतः सभी शिक्षित बने पढ़ लिख कर आगे बढ़े उन्होंने नव प्रवेशी बालकों का माला पहनाकर स्वागत किया व साथ ही आगामी 8 जुलाई को आयोजित होने जा रहे वृक्षारोपण महाअभियान में अधिकाधिक पौधे लगाकर शाहपुरा जिले को हराभरा बनाए और विद्यालय परिवार की ओर से नव प्रवेशी बालकों को स्कूल बैग भेंट किया गया जबकि अन्य शिक्षण सामग्री पत्रकार गणेश सुगंधी की ओर से दी गई इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर बालदी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारका प्रसाद जोशी भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवरलाल बलाई प्रधानाचार्य विजय सिंह नरुका कमलेश कुमार मीणा कृषि विज्ञान केंद्र अरनिया घोड़ा के प्रभारी अधिकारी डॉक्टर राजेश जलवानिया महावीर सैनी एडवोकेट कैलाश धाकड़ गोविंद कुमार बसंत वैष्णव किसान केसरी संघ के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश ओझा वन विभाग के थानमल परिहार देवकरण रेगर अंबेडकर विचार मंच के अध्यक्ष सुरेश कुमार घूसर लादूराम जाडोटिया ध्रुव वैष्णव शोएब डायर पत्रकार महावीर मीणा सुधा पारीक वर्षा व्यास महावीर सेन राणा प्रेस क्लब के अध्यक्ष चांदमल मूंदड़ा महासचिव मूलचंद पेशवानी पत्रकार भेरूलाल लश्कर गणेश सुगंधी महावीर मीणा,सुरेश तेली आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन पुरस्कृत शिक्षक फोरम के सचिव परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने किया आज कुंड गेट विद्यालय में कुल 14 नए बालकों को प्रवेश दिया गया और विद्यालय प्रांगण में नीम अर्जुन करंज बरगद जामुन अंजीर अमरूद आदि विभिन्न औषधीय ,फलदार , एवं छायादार प्रजातियों के पौधे लगाए गए आज के इस पौधारोपण हेतु विद्यालय की अध्यापिका सुधा पारीक ने अच्छी किस्म के 30 नीम के पौधे उपलब्ध कराऐ।