सूर्या सिटी की समस्याओं के लिए बैठक आयोजित
भरतपुर /भीम सिंह राजपूत! भरतपुर शहर की पोश कॉलोनी कहीं जाने वाली सूर्या सिटी समस्याओं से घिरी हुई है, जिसमें मूलभूत सुविधाओं से वंचित कॉलोनी निवासियों की एक विरोध बैठक बिल्डर से मुलाकात हेतु हुई कॉलोनी निवासियों के अनुसार बिल्डर ने लोगों को सुविधाओं के सज बाग दिखाकर प्लॉट बेच दिए लेकिन पिछले 10-12 वर्षों से कॉलोनी वासी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। कॉलोनी बरसात आते ही पानी में डूबने लग गई, घरों में पानी भरने लग गया, सड़के ठीक नहीं हुई और चारों तरफ कचरे का आलम व्याप्त है। नालिया टूटी हुई है और कचरे से भरी हुई हैं बरसात होते ही सांप और अन्य जहरीले जानवर सड़कों पर आ जाते हैं जिससे लोगों को जान का खतरा व्याप्त है। खाली पड़े प्लाटों में पानी भरने के कारण बीमारी फैलने का खतरा भी व्याप्त है। कॉलोनी वासी बिल्डर को फोन करते हैं वह न तो फोन उठाता है न ही मिलने को तैयार होता है इस कारण कॉलोनी वासी परेशान है।
प्रशासन से अनुरोध करते हुए कॉलोनी वासी कहते है कि या तो सरकार इस कॉलोनी को अपने अधीन लेकर विकास कारवाये व लोगों को मूलभूत सुविधाएं दिलवाएं। बैठक में मुकेश फौजदार, महेश सिनसिनवार, विक्रम सिंह सोगरवाल, पीयूष जयशंकर टाईगर, धर्मवीर सिंह, अरुण सिंह, सुरेंद्र मदेरणा, रमेश चंद्र वर्मा, रविंद्र कुमार, सुनील, भरत सिंह, देवेश डागुर, देवेंद्र सिंह चाहर, राजकुमार शर्मा, डॉ उमेश गोदहन, सुनील सोलंकी आदि अन्य सूर्या सिटी निवासी उपस्थित थे।
सूर्या सिटी की समस्याओं के लिए बैठक आयोजित
Leave a comment
Leave a comment