लाखोला चौराया हनुमान मंदिर पर अखण्ड रामायण पाठ व विशाल भजन संध्या आयोजित
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
लाखोला चौराहा स्थित हनुमान मंदिर पर भव्य कलश स्थापना महोत्सव के तहत संकट मोचन हनुमान मंदिर भीलवाड़ा के महंत बाबू गिरी महाराज के सानिध्य में हनुमान जी की प्रतिमा पर स्वर्ण चोला चढ़ाया गया। साथ ही विशाल भजन संध्या व रामायण मंडल द्वारा अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। रामायण मंडल के शंकर लाल लोहिया ने बताया कि दिनांक 5 जुलाई से अखंड रामायण का पाठ आरंभ किया गया जो 6 जुलाई को महायज्ञ के साथ संपन्न हुआ । जिसमें रामनारायण वैष्णव, सुनील जोशी राजकुमार वैष्णव ,हरिप्रकाश लोहिया, गोपाल काकानी, बृजेश काकानी,लखन काकानी, मुरली काकानी,अनुराग काकानी,राजकुमार सेन बाबूलाल माली ,प्रशांत सिंघवी ,हेमन्त सिंघवी,बनवारी वैष्णव, छोटू जोशी,सहित अनेक भक्तों ने पाठ में भाग लिया । वही शाम को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक जगदीश प्रसाद वैष्णव मुंगाना व कैलाश लाछुड़ा ने अपने भजनों से शमा बांध दिया। रामेश्वर लाल काकानी परिवार द्वारा भजन गायको का स्वागत किया गया । सांवरिया सेठ और चारभुजा नाथ के भजनों पर महिलाएं एवं पुरुषों ने जमकर नृत्य किया। भजन संध्या में बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।