*शाहपुरा ज़िले में वृक्षारोपण अभियान का हुआ भव्य आगाज*
*ज़िला कलेक्टर शेखावत के नेतृत्व में सभी विभाग तथा जिलेवासी पौधारोपण में ले रहे बढ़ चढ़कर भाग*
*ज़िले को हरित बनाने के उद्देश्य से 5 लाख के अधिक संख्या में लगाए गए पौधे , आगामी समय में ज़िले में लगभग 10 लाख पौधे लगाने का है लक्ष्य*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
शाहपुरा , 08 जुलाई | राज्य सरकार के निर्देशानुसार संपूर्ण राज्य को हरियालियुक्त बनाने की दिशा में नवगठीत ज़िले शाहपुरा में सोमवार को वृक्षारोपण का आगाज भव्यता के साथ किया गया | ज़िला कलेक्टर शेखावत के निर्देशानुसार जिलेभर में सोमवार को बड़ी संख्या में पौधारोपण किया गया |
ज़िला कलेक्टर शेखावत के नेतृत्व में शाहपुरा ज़िले के प्रत्येक विभाग ने ज़िले को हरित बनाने की दिशा में वृक्षारोपण अभियान में पूर्ण निष्ठा से योगदान दिया | शेखावत सोमवार को सर्वप्रथम ग्राम पंचायत पीपलूँद पहुँचे जहां सरपंच वेदप्रकाश तथा जहाजपुर एसडीएम पाटीदार सहित जहाजपुर प्रशासन द्वारा लगभग 1 लाख से अधिक पौधे लगाने की मुहिम का ज़िला कलेक्टर ने आगाज किया |
ज़िला कलेक्टर शेखावत ज़िले के विभिन्न स्थलों पर पौधारोपण की प्रगति का आँकलन करते हुए अर्नियाघोड़ा पहुँचे जहां उन्होंने 6 हज़ार से अधिक पौधे लगाने की मुहीम का शुभारंभ स्वयं पौधा लगाकर किया |
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री शर्मा ने बताया कि संपूर्ण ज़िले में सोमवार को 05 लाख से अधिक की संख्या पौधारोपण किया गया | शाहपुरा ज़िले में वृक्षारोपण अभियान का उत्साह विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों एवं बालकों से लेकर प्रत्येक विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी तक सभी में देखने को मिल रहा है | ज़िला कलेक्टर शेखावत के आदेशानुसार ग्लोबल वार्मिंग के निवारणस्वरूप तथा वर्षा को आकर्षित करने के लिए वृक्षारोपण का यह अभियान ज़िले में निरंतर रूप से चलता रहेगा |