रामद्वारा में एक पेड़ माँ के नाम के तहत पौधारोपण किया गया।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) अनंत श्री सुखराम जी रामस्नेही संप्रदाय विराई जोधपुर शाखा गुलाबपुरा के रामद्वारा में एक पेड़ माँ के नाम के तहत पौधारोपण का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पौधारोपण किया गया। पुरुष और महिलाओं ने बड़े उत्साह के साथ पौधे लगाए। इस अवसर पर सावित्री लढा, चंद्र कंवर भूतड़ा, सुशीला मेवाड़ा, रेखा ईनाणी, रामेश्वरी मेवाड़ा, राधा गोयल, स्नेहा झंवर, शांता मेवाड़ा, उषा मोदी, लाली मेवाड़ा, सुलचना, मीनाक्षी मेवाड़ा, कृपाराम भूतड़ा, परसराम भूतड़ा, दिनेश चंद्र राठी, शिव अग्रवाल, गजराज मेवाड़ा, अलोकी राम भूतड़ा, संदीप मेवाड़ा, सुरेश मेवाड़ा, जयंत भूतड़ा, मौजूद रहे। पौधे उपलब्ध कराने में भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कांता सोमानी का सहयोग रहा।