सेना और गांधी स्पोर्ट्स क्लब के बीच वॉलीबॉल मैत्री मैच खेला गया।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय के स्व.मोहन सिंह ढाबरिया मिनी स्टेडियम में गांधी स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में एक वॉलीबॉल मैत्री मैच का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी रामनारायण लड्ढा उपस्थित थे ,
गांधी स्पोर्ट्स क्लब सचिव व प्रधानाचार्य सत्यनारायण अग्रवाल बताया कि नसीराबाद छावनी से 53 इंजीनियर बटालियन व गाँधी स्पोर्ट्स क्लब वॉलीबॉल टीम के बीच एक मैत्री मैच आयोजित हुआ। जिसमें गाँधी स्पोर्ट्स V/S इंजीनियर बटालियन टीम के बीच खेला गया। जिसमें 3-1 से गांधी स्पोर्ट्स क्लब ने जीत दर्ज की।
पुरस्कार वितरण के अवसर पर विजेता टीम व उपविजेता टीम का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर सेना के ले.कर्नल रोहित मलिक व सूबेदार रणदीप सिंह हवलदार गजेंद्र सिंह, मनोज सिंह, लवप्रीत सिंह, अमनदीप सिंह, संदीप वर्मा, नायक विक्रम चौहान ,नायक वरुण कुमार ,एस पी आर नवीन डोगरा, एस पी आर सौरभ सिंह ,एस पी आर अभिषेक सिंह, एस पी आर एस. के.आर .एम. सुभानी आदि मौजूद थे।
प्रतियोगिता में निर्णायक सुनील लढ़ा, भँवरलाल सामरिया ,अनुज रुनीवाल, महेंद्र चौधरी ,भोलू बैरवा ,गोपाल वर्मा, जैन साहब आदि उपस्थित थे।
सेना और गांधी स्पोर्ट्स क्लब के बीच वॉलीबॉल मैत्री मैच खेला गया। =====
Leave a comment
Leave a comment