ग्राम खारी का लाम्बा में शिव भक्तों ने 1100 शिवलिंग बनाकर जलाभिषेक किया।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम खारी का लाम्बा में शिव भक्तों ने पवित्र श्रावण मास के द्वितीय सोमवार के ग्यारह सौ छोटे छोटे शिवलिंग बनाकर जलाभिषेक कर ग्यारह सौ बिलपत्र चंदन से राम नाम लिखकर अर्पित किया एवं पूजा अर्चना कर महाआरती की गई। संगीता त्रिपाठी गुलाबपुरा ( अन्तर्राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा_ सिखवाल ब्राह्मण समाज महिला महासभा ) ने बताया कि मातृशक्ति टीम, महाकाल के भक्तो द्वारा श्री श्री 1008 महंत श्री राम दास जी त्यागी नरसिंह द्वारा खारी का लांबा के सानिध्य में 1100 शिव लिंग बनाकर,1100 बिलपत्र पर चंदन से राम नाम लिख कर चढ़ाए गए एवं पंचामृत से सहस्त्रधारा अभिषेक किया गया।इस दौरान श्रद्धालु व भक्तगण मौजूद थे।
ग्राम खारी का लाम्बा में शिव भक्तों ने 1100 शिवलिंग बनाकर जलाभिषेक किया।
Leave a comment
Leave a comment