महात्मा गांधी विद्यालय नया जोरावरपुरा में हरियालो राजस्थान एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम आयोजित।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) महात्मा गांधी विद्यालय नया जोरावरपुरा में क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों द्वारा हरियालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसकी अध्यक्षता यूसीईईओ मैडम उर्वशी सिंह ने की व मुख्य अतिथि श्रीमती कांता सोमानी व विशिष्ट अतिथि के रूप में सत्यनारायण सोनी एसडीएमसी अध्यक्ष ,शंकर माली एसएमसी अध्यक्ष तुलसी शर्मा ,महादेव जाट, रोहित चौधरी पार्षद मौजूद थे। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलाबपुरा की व्याख्याता मैना कुमारी चारण ने बताया कि राजस्थान सरकार का इस कार्यक्रम के तहत 7 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है और हरियाली तीज के दिन हरियालो राजस्थान एप जियो टैग किए जाने पर 51 लाख लोगों को प्रशस्ति पत्र जारी किए जाएंगे कार्यक्रम में रोहित चौधरी द्वारा सो पौधे देने की घोषणा की गई तथा अतिथियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कार के रूप में पौधे वितरित किए गए। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की उप प्रधानाचार्य अंजू पोखरण द्वारा आभार व्यक्त किया गया। स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्य रश्मि जैन ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद दिया कार्यक्रम के अंत में व्याख्याता मैना कुमारी चारण द्वारा सभी अतिथियों में विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। एसएमसी व एसडीएमसी के सदस्यों द्वारा मियां बाकी पद्धति से वृक्षारोपण किया गया ,कार्यक्रम में विद्यालय के हबीब मोहम्मद, लीला शर्मा ,सुरेंद्र गुर्जर ,प्रियंका ओझा,लाजवंती ,अनितम्बाला शर्मा सहित मौजूद थे।
महात्मा गांधी विद्यालय नया जोरावरपुरा में हरियालो राजस्थान एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम आयोजित।
Leave a comment
Leave a comment