भील समाज ने विश्व आदिवासी दिवस मनाया
(सात किलोमीटर तक विशाल रैली निकाली)
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
विश्व आदिवासी दिवस समारोह पूर्वक बड़े धूमधाम से भील राणा पुन्जा भवन उल्लाई चौराया पर मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख बरजीदेवी भील एवं अध्यक्षता सहाड़ा प्रधान मांगी कुमारी भील ने महापुरूषों को माला पहनाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होने बताया कि इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्ेश्य संस्कृति, भाषा का संरक्षण, प्रथाएं, जल-जंगल-जमीन की चिंता, मूलभूत अधिकार का संरक्षण, अस्तित्व और अस्मिता को बचाए रखना है। साथ ही भील राणा पुन्जा भवन उल्लाई चौराया पर विकास हेतु 10 लाख रूपये जिला प्रमुख भीलवाड़ा एवं 10 लाख रूपये प्रधान पंचायत समिति सहाड़ा घोषणा कर जल्द से जल्द विकास हो इसका आश्वासन दिया।
तत्पश्चात रैली का आयोजन उल्लाई चौराया से ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों आदिवासी भील समाज की महिला पुरुष, युवक-युवती और बच्चे अपनी वेशभूषा में दिखे। करीब 7 किलोमीटर तक रैली में डीजे, मांदल, गोफन, फालिया और तीर-कमान लेकर नृत्य करते हुए रैली निकाली। नगर के कोर्ट चौराया पर डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की मूर्ती पर माल्यार्पण किया गया। उसके बाद बस स्टेण्ड से मुख्य बाजार होते हुए नीलकण्ड महादेव पहुचकर रैली का समापन किया गया।
उक्त समारोह में गोवर्धन लाल भील,नारूलाल भील,माधवलाल भील, गेहरूलाल भील, श्यामलाल भील,अम्बालाल भील, भैरूलाल,प्रकाशचन्द्र, देवीलाल भील,चांदमल भील,चम्पालाल भील शिवरति,राजमल भील,तेजु सालेरा, रोशनलाल हमीरगढ, नन्दलाल भील,सम्पतलाल भील, नारायणलाल भील, गोवर्धन भील, रामचन्द्र सहित सैकेड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।