शिक्षक दिवस पर 13 वा रक्तदान शिविर 5 सितम्बर को।
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा ब्लॉक के शिक्षकों राज्य कर्मचारीयों समाजसेवीयो के द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाला रक्तदान शिविर शिक्षक दिवस पर 13वां रक्तदान शिविर प्रतिवर्ष की तरह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंड गेट में आयोजित होगा। आयोजन समिति के सदस्य शंकर सिंह राठौड़ एवं। सूर्य प्रकाश ओझा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है शिविर प्रातः 9:30 बजे से प्रारंभ होगा रक्त संग्रहण का कार्य राजकीय महात्मा गांधी चिकित्सालय भीलवाड़ा की टीम द्वारा किया जाएगा। उक्त शिवर के पोस्टर का विमोचन विगत दिनों संस्था प्रधान वाकपीठ में विधायक डॉ लालाराम बैरवा ने किया था। कार्यक्रम संयोजक देवी लाल बेरवा ने बताया कि हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत सभी रक्तदाताओं को गमला युक्त पौधा भेंट किया जाएगा शिविर में शिक्षकों के साथ ही प्रतिवर्ष की तरह अन्य राजकीय विभागों के कर्मचारी समाजसेवी भी रक्तदान करेंगे साथ ही विद्यालय प्रांगण में और भी पौधारोपण किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम को लेकर ईश्वर मीणा पुखराज जोशी सुरेश चंद्र घूसर अनिल कुमार बघेरवाल इस्माइल खान कायमखानी धर्मेंद्र सिंह सौदा परमेश्वर प्रसाद कुमावत सलीम डायर महावीर प्रसाद भील प्रताप सिंह राणावत दिनेश भाटी जयप्रकाश शर्मा इंदिरा धूपिया सुधा पारीक श्रीमती पुखराज सेन वर्षा व्यासरमेश चंद्र घूसर सत्यनारायण खटीक हेमंत खोरवाल शेर खान कायमखानी शंकर लाल धाकड़ नारायण लाल जाट आशीष राय सांवरलाल रेगर रामकेश गुर्जर देवेंद्र मेघवाल सुनील दत्त शर्मा महेश कोली कमलेश कोली द्वारा व्यापक जनसंपर्क किया जा रहा है उल्लेखनीय है कि राजस्थान प्रदेश में विगत 13 वर्षों से शाहपुरा के शिक्षकों द्वारा ही प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है जो की लगातार जारी है