जन्माष्टमी पर्व पर रुद्रांश निर्वाण का बालरूप रहा आकर्षण का केंद्र
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा । नई आबादी में स्थित बालाजी के मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े धूम धाम से मनाया गया । जन्माष्टमी के पर्व पर सभी मोहल्ला वासियों ने अपने बच्चों को श्री कृष्णा बनाया । इसे देखने के लिए देर रात तक दर्शकों का तांता लगा रहा । सभी बच्चों में रुद्रांश निर्वाण श्री कृष्ण के बालरूप रूप में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा । रुद्रांश को उसकी माँ नीतू जीनगर ने श्री कृष्ण का रूप धराया और स्वयं भी जसोदा बन के कार्यक्रम में मौजूद रही । रात 12 बजे कृष्ण भगवान को भोग लगाकर प्रसाद में पंजीरी और खीर बांटी गई।