*भव्य जन्माष्टमी महोत्सव सम्पन्न*
*21 सजीव जीवन्त झांकियों में भगवान श्रीकृष्ण के विभिन्न प्रसंगो को पूर्ण सजीवता के साथ दर्शाया*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
स्थानीय विद्यालय आदर्श विद्या मन्दिर शाहपुरा के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 26 अगस्त 2024 सोमवार को भव्य श्री कृष्णजन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया 21 सजीव जीवन्त झांकियों में भगवान श्रीकृष्ण के विभिन्न प्रसंगो को पूर्ण सजीवता के साथ दर्शाया गया जिनके दर्शनाथ शाहपुरा नगर और आसपास के गांवो से भारी मात्रा में जन समूह उमड़ा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेन्द्र सिंह शेखावत, जिला कलक्टर, शाहपुरा जिला रहे श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारम्भ स्वामी जी श्री मणि महेश चैतन्य जी महाराज, पशुपतिनाथ पाठाधीश्वर, मन्दसौर के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया, स्वामी जी और जिला कलक्टर द्वारा सभी झांकियों का अवलोकन किया गया इस अवसर पर डाॅं. संतोषानन्द, अध्यक्ष, विद्या भारती चितौड़ प्रांत, किशनगोपाल ,कोषाध्यक्ष, विद्या भारती राजस्थान क्षेत्र, प्रभाती लाल, सीआई, शाहपुरा, शंकर लाल तोषनीवाल, डाॅ.सत्यनारायण कुमावत, कन्हैया लाल धाकड़ सहित अन्य जन प्रतिनिधि मौजूद रहे झांकियों में मुख्य झांकी भगवान रामलल्ला,सांवरिया सेठ, बांके बिहारी, आकर्षण का केन्द्र रही इसके अलावा श्रीकृष्ण जन्म, संदीपनी आश्रम, कालिया देह पर श्रीकृष्ण का नृत्य, समुद्र मंथन, भीष्म पितामह शरशय्या पर, मल्ल युद्ध, रासलीला, सांवरिया सेठ का छप्पन भोग, वासुदेव यमुना पार करते हुए, गोवर्धन पर्वत, माखन चोर, क्षीरसागर में भगवान विष्णु जी, नवाचार, मत्स्य अवतार, राधा गोविन्द, भगवान शंकर यशोदा के द्वार, कृष्ण का वात्सल्य शिव परिवार, कृष्ण सुदामा मिलन, श्रीकृष्ण अर्जुन को गीता उपदेश, देते हुए रही कार्यक्रम में विद्यालय प्रबन्ध समिति से अध्यक्ष, कन्हैया लाल वर्मा, सचिव, विजय सिंह राणावत, कोषाध्यक्ष,मुकेश तोषनीवाल, रमेश कुमार शर्मा, गोपाल लाल खारोल, घनश्याम सिंह राणावत, कपिल निंबार्क प्रधानाचार्य कोठार मोहल्ला शाहपुरा, रामप्रसाद शर्मा, पूर्व छात्र परिषद ,संयोजक, हनुमान धाकड़, पुनीत पाराशर, अजय झंवर भी मौजूद रहे प्रधानाचार्य दुर्गा लाल जांगिड द्वारा महोत्सव को सम्पन्न करवाने हेतु सभी का आभार ज्ञापित किया कार्यक्रम का संचालन अशोक शर्मा, मोहन लाल कोली, ओमप्रकाश छीपा, राजेंद्र मीणा द्वारा किया गया हजारों की तादाद में नागरिकों की भीड़ को देखते हुए शाहपुरा पुलिस प्रशासन द्वारा अतिरिक्त पुलिस जाब्ते की मदद से सुरक्षा के बंदोबस्त किये गये।