विराट हिन्दू संगम व त्रिशूल दीक्षा सम्पन्न
महुआ (महावीर वैष्णव)क्षेत्र के त्रिवेणी संगम पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला शाहपुरा का जिलास्तरीय विराट हिन्दू संगम व त्रिशूल दीक्षा त्रिवेणी महादेव मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुई। जिसमें विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण होने पर षष्टिपूर्ति समापन कार्यक्रम की शुरुआत संतों ने भारत माता व महापुरुषो के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके शुरू किया ओर अतिथि सम्मान किया गया। प्रभारी बजरंग दल सह जिलासंयोजक हेमंत चंनदानी ने बताया कि विजय महामंत्र व काव्यगीत जिला सत्संग प्रमुख राधाकृष्ण प्रजापत ने करवाया है। संतों का आशीर्वाद मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। मंहत गोपाल दास महाराज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहन लाल पहाड़ियां बीगोद, विशिष्ट अतिथि नंदकिशोर सनाढ्य लाडपुरा, लक्ष्मण ग्वारियां त्रिवेणी थें। संचालन सह जिलामंत्री अजित सिंह जोशी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दानौरिया ने कहा कि हिन्दू समाज पर निरंतर हमलें हो रहें हैं। उसके लिए समाज जाग्रत होने की आवश्यकता है। भीलवाड़ा में गाय की पूंछ काटने वाले को फांसी पर लटकाया जाए जिसने पूरी योजना बनाई। उन सभी पर कठोर कार्रवाई हो प्रसाशन को चेतावनी देते हुए कहा कि कि ईमानदारी पूर्वक कार्यवाही हो व हिंदू समाज की पूर्ण रक्षा हो कार्यक्रम में जिले के आठों प्रखंड के कार्यकर्ता वाहन रैली बस के रूप में आकर भाग लिया ओर आस पास के गांवों के माता बहिनें बजरंगी ने भाग लिया है। जिलाअध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणावत, जिलामंत्री शशिकांत पत्रियां, प्रखंड अध्यक्ष राधाकिशन लक्ष्यकार, विभाग संयोजक धनराज वैष्णव, दुर्गा वाहिनी प्रांत छात्रा प्रमुख सीमा पारीक, ओमप्रकाश ब्रह्मभट्ट, प्रदीप श्रोत्रिय, राजेश वैष्णव, गौतम तिवारी, शिव प्रकाश भट्ट, बाबू बजरंगी, सुनिल स्वर्णकार, कमलेश साहू, कौशल देवराज सिंह, धनराज कुमावत, कन्हैया लाल रैदास, उमराव सिंह, मुकेश कुमार सैन, बजरंग दल ज़िला संयोजक श्याम सुंदर गुर्जर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।