🚩संघ प्रचार और प्रदर्शन के लिए कार्य नहीं, संघ का मूल काम व्यक्ति का निर्माण है: निम्बाराम क्षेत्र प्रचारक
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
🚩राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम ने कहा संघ प्रचार ओर प्रदर्शन के लिए कार्य नहीं कर, संघ का मूल कार्य संस्कारी व्यक्ति के निर्माण का है। संघ के क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम जयपुर में घोष दिवस पर नाद गोविंदम कार्यक्रम में मुख्य वक्ता संघ स्वयं सेवकों को संबोधित कर रहे थे। संघ क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम ने युवाओं में तेजी से बढ़ रही काफी समय तक मोबाइल देखने की प्रवृत्ति पर चिंता जाहिर करते, इससे युवाओं के समय की बर्बादी करना बताया है।” जयपुर नाद गोविंदम्” कार्यक्रम में घोष स्वयं सेवकों ने स्थिर वादन के तहत कर्णप्रिय नयनाभिराम 22 प्रकार की रचनाओ को प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उपस्थित स्वयंसेवकों एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता क्षेत्रीय प्रचारक ने कहा संघ प्रचार और प्रदर्शन के लिए कार्य नहीं करता, संघ का मूल काम व्यक्ति निर्माण का है। संघ में प्रागण्य से लेकर रणागण्य तक सब प्रकार का संगीत उसकी भिन्न-भिन्न प्रकार की रचनाएं अलग अलग वाद्य यंत्रों को लेकर के निर्माण की है, उसकी अपनी एक प्रतिष्ठा आज सम्पूर्ण समाज और देश में है । उन्होंने संघ के शताब्दी वर्ष में समाज को साथ लेकर चलने का आग्रह करते हुए भगवान श्रीकृष्ण के जीवन प्रसंगों की चर्चा करते हुए कहा जन्म से देवलोक गमन तक श्रीकृष्ण ने संघर्ष किया,उन संघर्षो से जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा आज समाज के सामान्य व्यक्ति को समझना होगा। आज के समय में भगवान श्रीकृष्ण के कौनसे स्वरूप कौनसे भाव की आवश्यकता है, उस मार्ग पर समाज को चलना है।
उन्होंने युवाओं को मोबाइल पर समय बर्बाद करने के स्थान पर शारीरिक सौष्ठव बनाने पर ध्यान देने की बात कहते हुए संघ के पंच प्रण के संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा सबकुछ संघ करेगा ऐसा नहीं है, कई ऐसी संस्थाएं जो देश के लिए कार्य कर रही है। हमें शताब्दी वर्ष में गुणवत्तापूर्ण कार्य के साथ सम्पूर्ण समाज को साथ लेकर चलना होगा।🚩 जयपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग की ओर से संघ संगठन रचना में जयपुर प्रांत घोष दिवस पर नाद गोविंदम कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जयपुर के ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल पर आयोजित नाद गोविंदम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान संगीत संस्थान के विजयेन्द्र गौतम,भाग संघचालक अशोक जैन,ओर मुख्य वक्ता संघ क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम थे। घोष स्वयं सेवकों ने स्थिर वादन तहत 22 प्रकार की रचनाओ की प्रस्तुति में घोष वाद्य यंत्रों की कर्णप्रिय स्वरलहरियो के कदम से कदम मिलाते तोपखाना संस्थान से,पांच बत्ती, एम आई रोड , अजमेरी गेट,न्यूगेट होते हुए रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल तक घोष पथ संचलन निकाला। जिसे देखने, सुनने के लिए सभी जगह बड़ी संख्या में व्यक्तियों ने कार्यक्रम का आनंद प्राप्त किया। । । 🚩 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रचारक सुरेश के मुख्य अतिथि में माधव गौशाला गुरला भीलवाड़ा में देश में समृध्दि, सुख शांति , भाईचारे कायम करने की कामना के मद्देनजर एक हजार लड्डू एवं प्रमुख हवन सामग्रियों के भगवान गणेश हवन का आयोजन किया गया। पूर्ण वैदिक मंत्र उच्चारण, धार्मिक विधि से करीब आठ घंटे तक हुए गणेश हवन आयोजन में विधायक संदीप शर्मा,ऋतु बनावत तथा संघ भीलवाड़ा विभाग संघचालक चांदमल सोमानी, लघु उद्योग भारतीय प्रांत उपाध्यक्ष रविन्द्र जाजू, एवं हेमंत शर्मा, जगमहूर सहित जयपुर, कोटा तथा अन्य शहरों से संघ स्वयं सेवकों ने भाग लिया