डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय के विवेकानंद सभागार में आयोजित समारोह मुख्य अतिथि वरिष्ठ अध्यापक लाल साहब सिंह व कार्यक्रम की अध्यक्षता निराशा जैन की। संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है इस दिन विद्यार्थी द्वारा गुरुजनों का सम्मान किया जाता है।
कार्यक्रम में अनुपमा नाथ योगी ने गुरु के महत्व बताते हुए कहा है कि गुरु के बिना विद्यार्थी के जीवन में अंधेरा रहता है, गुरु ही उसे राह पर प्रेरित करता है।
इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा रिंकू कुमार राजपूत, सीतांशु सिंह, कविता सुथार, कृष्णा माली ने गुरु महिमा पर विचार प्रकट किए।
विद्यालय छात्र कुल कार्यकारिणी की अध्यक्ष सोनल नाथ योगी व उपाध्यक्ष रिंकू जाट ने सभी शिक्षकों को तिलक लगाकर डायरी व पेन देकर सम्मान किया। इस दौरान बसंत कुमार जैन, मोनिका आसोपा, हेमा देवी जाट,सरोज शर्मा, सरिता व्यास,विधि मेंठानी,विजयलक्ष्मी शर्मा आदि उपस्थित थे।
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया।
Leave a comment
Leave a comment