हुरड़ा ग्राम वासियों ने खारी नदी को पूजा अर्चना कर ओडाई चुनरी!
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) कई वर्षों बाद हुरडा में पूर्ण वेग से खारी नदी गंगा मां के आने पर हुरडा वासियों ने गाजेबाजे के साथ गांव में जुलूस निकालकर खारी नदी पहुंचे जहां पंडित राजेंद्र व्यास के मंत्रों के साथ पूजा अर्चना की और खारी नदी मां के स्वागत के लिए चुनरी ओडाई! इस दौरान गांव के जीएसएस अध्यक्ष गजराज जाट,मिश्रीलाल जाट,ओमप्रकाश दायमा,पवन सिखवाल,जगदीश वैष्णव,शिवराज जाट,गणपत रेगर,मुलचंद रैगर, हेमराज माली,बालू माली,प्रभु गुर्जर,मनोज खटीक,रघुवीर सिंह,गणेश खाती,रामप्रसाद खटीक,भंवर सेवक,भागीरथ माली,संदीप रैगर,रामदेव जाट आदि ग्रामवासी मौजूद थे!
हुरड़ा ग्राम वासियों ने खारी नदी को पूजा अर्चना कर ओडाई चुनरी!
Leave a comment
Leave a comment