- हुरड़ा में आत्रेय परिवार में निधन हो जाने पर नेत्रदान कर महादान किया गया।
===
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय विश्व हिंदु परिषद् के प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार आत्रेय के पूज्य पिता श्री रामनरेश जी आत्रेय निवासी हुरडा का आकस्मिक निधन पर नेत्रदान किया गया। उक्त महादान नेत्रदान से दो जने दुनिया देख सकेगें। चिकित्सा टीम ने नेत्रदान का कार्य संपादित किया। इस दौरान अमित आत्रेय , परिजन, पूर्व सरपंच सूरजमल यादव, रतनलाल लखारा, सहित मौजूद थे। अंतिम यात्रा में गणमान्यजन सहित हुरड़ा ग्रामवासी शामिल हुए।
हुरड़ा में आत्रेय परिवार में निधन हो जाने पर नेत्रदान कर महादान किया गया। ===
Leave a comment
Leave a comment