आगूंचा में भूरा बाबा का मेला धूमधाम से भरा, हजारों श्रद्धालुओं ने किऐ दर्शन।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम आगूंचा में भूरा बाबा का मेला धूमधाम से भरा।
प्रति वर्ष की भांति लगने वाले तीन दिवसीय मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया गया जिसमें मौजूद रहे व जनप्रतिनिधियों को ग्राम वासियों द्वारा साफा बंधवाकर स्वागत सत्कार किया गया । सरपंच ज्योति जितेंद्र नागर व समस्त ग्राम वासियों की तरफ से भूरा बाबा के पुजारी रामचंद्र उपाध्याय का भी साफा बंधवाकर व पोशाक भेंट कर स्वागत सत्कार किया गया, और
भूरा बाबा से गांव की खुशहाली की कामना कर आशीर्वाद प्राप्त किया । कस्बे में भूरा बाबा के मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया जो देर रात तक जारी रहा , भूरा बाबा की बिंदोली को देखने हजारों की संख्या में ग्रामीण उमड़े,
मेले में बच्चों,युवाओं, नौजवानों ने झूले,चक्रियों,रेलगाड़ी, डोलरो, गगन चूमते आकाश के झूले का भरपूर उत्साह के साथ लुफ्त उठाया । ग्रामीण परिवेश से सुसज्जित घरों की सामग्रियों सहित महिलाओं के श्रृंगार एवं रसोई घरों की वस्तुओं की दुकानों पर खरीदारी में महिलाएं जोर-जोर से जुटी।
चाट,पकौड़ी,गुजराती कुल्फियों सहित मिठाई की दुकानों विशेष तौर से जलेबी की दुकान पर तो भीड़ देखने लायक थी।
ऐतिहासिक मेले में सैकड़ो की संख्या में लगी दुकानों में मेला स्थल पर जगह ही नहीं मिलने से गांव के प्रमुख प्रवेश मार्गों पर सैकड़ो मीटर तक दुकान लगी रही दूसरी ओर कस्बे के सामाजिक संगठनों,स्वयंसेवी संस्थाओं,ग्राम पंचायत,पुलिस प्रशासन स्थानीय पुलिस चौकी सहित प्रशासनिक लव जमा ग्रामीणों की सेवा में जुटा रहा ,
हजारों ग्रामीणों के साथ ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों,संतों,महंतों ने मेले में भाग लिया। गांव में प्रवेश करने वाले चारों ओर के मार्गों पर दिनभर जाम लग रहा।
आगूंचा में भूरा बाबा का मेला धूमधाम से भरा, हजारों श्रद्धालुओं ने किऐ दर्शन।
Leave a comment
Leave a comment