धर्मेंद्र सिंह होंगे भीलवाड़ा के जिला पुलिस अधीक्षक साथ ही संभालेंगे शाहपुरा जिले की कमान
राजस्थान सरकार ने रविवार देर रात आदेश जारी कर 58 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया। प्रदेश के 15 जिलों के जिला पुलिस अधीक्षक भी बदल दिए गए। जिनमें चार आईपीएस अधिकारियों को भी अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा राजन दुष्यंत को जिला पुलिस अधीक्षक कोटपूतली-बहरोड़ लगाया गया। उनके स्थान पर जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण जोधपुर धर्मेंद्र सिंह को स्थानांतरित कर भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक लगाया गया। साथ ही उन्हें शाहपुरा जिले के जिला पुलिस अधीक्षक का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।
शाहपुरा जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कांवट का पुलिस अधीक्षक-प्रथम सीआईडी (सीबी) जयपुर तबादला किया गया।