संकट मोचन बालाजी महाराज का मेला धूमधाम से भरा, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने किए दर्शन।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय शहर के सब्जी मंडी स्थित संकट मोचन बालाजी का मेला धूमधाम से भरा। मेले का उद्घाटन पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने किया। महंत पवन दास वैष्णव ने बताया कि मेले के अवसर पर मंदिर में विविध धार्मिक आयोजन किये गए, श्री बालाजी महाराज के विशेष स्वर्ण चौला चढ़ाया गया, सुंदर कांड, रामायण पाठ, सहित धार्मिक आयोजन किये गए। मंदिर में दिनभर भक्तों व श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, सभी ने श्री बालाजी महाराज की पूजा अर्चना कर दर्शन कर आशीर्वाद लिया। मेले के अवसर पर गुलाब बाबा की धूणी से ध्वजा पताका अखाड़े, गाजेबाजे के साथ पूर्व पालिका चेयरमैन धनराज गुर्जर के सानिध्य में विभिन्न कलाकारों ने हैंरतअंगैज अखाड़ा का प्रर्दशन करते हुए , बावड़ी चौराहे, मेन बाजार, टीकम चौराहे होते हुए सब्जी मंडी बालाजी मंदिर पहुंचे जहाँ मंदिर कमेटी द्वारा अखाड़े के कलाकारों का स्वागत किया गया व ध्वजा पताका को मंदिर शिखर पर स्थापित किया गया। इस बार मेले में गत वर्ष की तुलना में अधिक दुकानें, स्टाले, एवं एक गली पूरी फलोवर, विभिन्न रंग बिरंगे सजावटी समान की दुकानें लगाई गई, खाने पीने, घरेलू सामान सहित सैकड़ों दुकानें स्टाले लगाई गई। उक्त शहरी मेला देर शाम तक लगने से सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा पर्याप्त मात्रा में जवान तैनात किए गए।
संकट मोचन बालाजी महाराज का मेला धूमधाम से भरा, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने किए दर्शन।
Leave a comment
Leave a comment